देवरिया। भटपरानी में सड़क दुर्घटना में पीड़ितों और एक झटके के गंभीर मरीज को रेफ़र करने की आवश्यकता पड़ गई। सूचना मिलते ही 102 एम्बुलेंस सेवा सक्रिय हुई और इएमटी ने मौके पर पहुँचकर सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया ।
झटके वाले मरीज की हालत रास्ते में अचानक गंभीर हो गई, जब मरीज की साँस रुकने लगी तब स्थिति को तुरंत समझते हुए सक्शन किया, जिससे मरीज की साँस सामान्य हुई और उसकी स्थिति स्थिर बनी रही। यह त्वरित कार्रवाई मरीज के लिए जीवनरक्षक साबित हुई।
दोनों आरटीए मरीजों को इएमटी द्वारा मौके पर ही ड्रेसिंग, बैंडेजिंग और वाइटल मॉनिटरिंग जैसी आवश्यक सेवाएँ दी गईं। तीनों मरीजों के लिए इआरसीपी एडवाईज़ भी समय पर सुनिश्चित किया गया।
102 एम्बुलेंस टीम ने सभी मरीजों को सुरक्षित रूप से रेफ़रल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर प्रमाणित किया कि 102 और 108 एम्बुलेंस सेवाएँ अपने प्रोफेशनल रवैये, समय पर रिस्पॉन्स और बेहतर प्री-हॉस्पिटल केयर के कारण लगातार जनता की जीवनरक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
Current Media 