गाजीपुर। जनपद के सरायबंध में हाईवे के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी ने समय रहते घायल का प्राथमिक उपचार कर जान बचाई। गाजीपुर के थाना बिरनो हाईवे पर दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें सुनील कुमार (30), निवासी शराबंदी , थाना बिरनो गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस यूपी 32ई जी 4465, पीएचसी धर्मगतपुर, गाजीपुर से मौके पर पहुंची। एंबुलेंस पायलट अजय कुमार और ईएमटी राजविजय कुमार ने घायल को स्ट्रेचर की मदद से एंबुलेंस में शिफ्ट किया। ईएमटी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मरीज को तुरंत ड्रेसिंग और प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद ईएमटी की सूझबूझ से उच्च डॉक्टर सुरेंद्र की सहायता से मरीज को आईवी फ्लूड चढ़ाते हुए सुरक्षित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य बिरनो में भर्ती कराया। बिरनो के डॉक्टर ने मरीज़ की स्थिति नाजुक थी उसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे मरीज की जान बच गई।
Ghazipur
Current Media