एजेंसी । अभी अज़रबाईजान विमान हादसे की खबर चल ही रही थी कि अब एक और बड़ा विमान हादसा हो गया । दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को लैंडिंग के वक़्त एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया।
इस विमान में 181 लोग सवार थे, जिनमें 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य शामिल थे। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई है। दो लोगों को मलबे से जीवित निकाला गया है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है । ये दोनों चालक दल के सदस्य हैं।
जेजू एयर का यह विमान बैंकॉक से दक्षिण कोरिया वापस आ रहा था। बताया जा रहा है कि विमान के लैंड करते वक़्त यह हादसा हुआ है। यह विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थानीय समयानुसार क़रीब 9.00 बजे हादसे का शिकार हो गया। हादसे में शामिल विमान बोइंग 737-800 था जिसका संचालन कोरियाई बजट एयरलाइंस जेजू एयर कर रही थी। जेजू एयर की प्रबंधन टीम का कहना है कि विमान में किसी तरह की तकनीकी ख़राबी नहीं थी। टीम का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। जेजू एअर के अधिकारियों में सिर झुकाकर इस हादसे के लिए माफी मंागी है ।