तुम्हें मालूम है क्या चल रहा है।
जो खोटा था वो सिक्का चल रहा है।।
मैं घर लौटी थी कुछ अपनों से मिलने ।
यहाँ रिश्तों का सौदा चल रहा है।।
तुम्हें फ़ुरसत नहीं है पूछने की ।
हमारा हाल कैसा चल रहा है।।
मोहब्बत के शहर का हाल ये है ।
कई हफ्तों से दंगा चल रहा है।।
समन्दर तुझको अंदाजा न होगा ।
किनारे कोई प्यासा चल रहा है।।
सफ़र में मैं अकेली ही नहीं हूँ ।
कोई मुझमें हमेशा चल रहा है।।
कभी खिड़की ज़ेहन की खोलिएगा ।
ये दिल तो उल्टा सीधा चल रहा है।