येक्रेन । यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका ने मिलिट्री सप्लाई फिर से शुरू कर दी है। अमेरिका ने यह क़दम ऐसे समय में उठाया है जब उसने पिछले हफ़्ते कुछ अहम हथियारों की आपूर्ति रोक दी थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने नेटो के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत इस गठबंधन के ज़रिए अमेरिकी पैट्रियट एयर डिफ़ेंस सिस्टम यूक्रेन को मिलेगा। यह फ़ैसला रूस के बढ़ते हवाई हमलों के बाद लिया गया था।
ज़ेलेंस्की ने चिंता जताई थी कि अगर हथियारों की आपूर्ति रुकती है तो इससे यूक्रेन की सुरक्षा पर असर पड़ेगा।
Current Media