ललितपुर। सूरज सिंह। विगत दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बर्बाद हुई फसलों का समय से उचित मुआवजा किसानों को दिये जाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष डा.दयाराम रजक के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है। ज्ञापन में बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण जिले की हालत काफी खराब हो गयी है। बताया कि यहां किसानों की फसलें पूर्ण रूप से खराब हो चुकी हैं, जिसका किसानों को समय से समुचित मुआवजा दिलाया जाये। इसके अलावा जिन लोगों के बारिश के कारण मकान गिर गये हैं, उनका शीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाये। उन्होंने शहर भर में हो रहे जल भराव की समस्या पर भी ध्यान केन्द्रित करते हुये जिला प्रशासन से जल निकासी की समस्या को दूर करने की मांग उठायी है। समस्याओं के निस्तारण न होने पर कांग्रेसियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देते समय अनेकों कांग्रेसी मौजूद रहे।

सांकेतिक तस्वीर