Breaking News

डॉक्टरों के लिए इमरजेंसी मैनेजमेंट का ज्ञान अनिवार्य- डॉ. एनबी सिंह

लखनऊ। प्रत्येक डॉक्टर के लिए इमरजेंसी मैनेजमेंट की जानकारी रखना अनिवार्य है। चाहे डॉक्टर किसी भी विशेषज्ञता के हों, आपातकालीन स्थिति में मरीजों की जान बचाने के लिए तैयार रहना जरूरी है। आपात स्थिति अस्पताल, घर या आसपास कहीं भी उत्पन्न हो सकती है। यह बात रविवार को बलरामपुर अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने कही।
डॉ. सिंह चार दिवसीय “डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल फिजिशियन ट्रेनिंग” इमरजेंसी मैनेजमेंट वर्कशॉप के समापन समारोह में डॉक्टरों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेडिकल पेशे से जुड़े सभी लोगों को इमरजेंसी मैनेजमेंट में निपुण होना चाहिए। मरीज और उनके परिजन आपात स्थिति में डॉक्टरों से त्वरित सहायता की उम्मीद करते हैं। यह प्रशिक्षण ट्रॉमा, कार्डियक अरेस्ट, स्नेक बाइट और पॉइजनिंग जैसे मामलों में बेहतर इलाज प्रदान करने में सहायक होगा। डॉ. सिंह ने प्रशिक्षण आयोजक संस्था ईएमआरआई से जिले के सभी डॉक्टरों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण और हर छह महीने में रिफ्रेशर कोर्स आयोजित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके वर्मा ने भी आपातकालीन देखभाल और प्रबंधन पर अपने विचार साझा किए।
उत्तर प्रदेश की 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें लखनऊ के विभिन्न सरकारी अस्पतालों के 26 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। ईएमआरआई की ओर से डॉ. रवीन सिंह, डॉ. राजा नरसिंह राव, लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. संदीप, डॉ. राजा भारत, डॉ. दाउद हुसामी और अन्य विशेषज्ञों ने डॉक्टरों को आपातकालीन प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया।
ईएमआरआई के इमरजेंसी मेडिसिन लर्निंग सेंटर (ईएमएलसी) के डॉ. दाउद हुसामी ने बताया कि चार दिवसीय प्रशिक्षण में ट्रॉमा प्रबंधन, बेसिक और एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट, एयरवे प्रबंधन, इंडोट्रैकियल इंटुबेशन, एसटीएमआई प्रबंधन, हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट, स्नेक बाइट, पॉइजनिंग, चेस्ट एक्स-रे, ईसीजी और बर्न मैनेजमेंट जैसे विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
सीएचसी मोहनलालगंज के डॉ. भारतमदकन प्रकाश ने कहा कि यह प्रशिक्षण आपातकालीन देखभाल में उनकी क्षमता को बढ़ाएगा। सीएचसी गोसाईंगंज के डॉ. विनय शंकर पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण से आपात स्थिति में बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी। यूसीएचसी इंदिरा नगर की डॉ. सौम्या सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण से प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त हुआ, जिससे मरीजों की सहायता करने का तरीका समझने में मदद मिली। सीएचसी माल के डॉ. मोहम्मद आमिर ने स्नेक बाइट, चेस्ट पेन और ट्रॉमा मामलों के प्रबंधन में प्रशिक्षण की उपयोगिता पर जोर दिया। बलरामपुर अस्पताल के डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि जिला और सामुदायिक अस्पतालों में आपातकालीन प्रबंधन के लिए यह प्रशिक्षण बेहद महत्वपूर्ण है।
यह वर्कशॉप लखनऊ के स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों को आपात स्थिति में बेहतर इलाज प्रदान करने के लिए सशक्त बनाएगा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी की केन-बेतवा परियोजना बनेगी बुंदेलखंड की जीवनरेखा- राज्यपाल

ललितपुर। सूरज राजपूत । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उड़न खटोला गुरुवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.