ललितपुर। सूरज सिंह । राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने कलैक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए जनपद के विकास कार्यों की हकीकत जानी और अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरुप कार्य करने के सख्त निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद के विकास कार्यों में हीलाहवाली बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसके लिए अधिकारी पूरी तत्परता के साथ अपने कार्यों को पूर्ण करायें, इसके साथ ही क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार से सम्बंधित शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मा0 जनप्रतिनिधियों के फोन अनिवार्य रुप से उठाये जायें और उनके द्वारा बतायी गई जनसमस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए लिखित रुप में जनप्रतिनिधियों को अवगत भी कराया जाए, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ0प्र0 श्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन,जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 शहरिश्चन्द्र रावत, एमएलसी प्रतिनिधि अतुल निरंजन की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक ने सभी जनप्रतिनिधियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात जनपद के विकास कार्यों की एक-एक कर विभागवार समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार ने जनपद के ग्राम सैदपुर में यूपीसीडा द्वारा 1472 एकड़ में बनाये जा रहे बल्क ड्रग फार्मा पार्क के बारे में बताया कि तीन चरणों में फार्मा पार्क का कार्य किया जाना है, प्रथम चरण में 352.91 एकड़ भूमि पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, साथ ही औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिए निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से प्लाट आवंटन भी शुरु कर दिया गया है, जिसमें अब तक 4 प्लाट आवंटित भी किये जा चुके हैं।
समीक्षा बैठक के उपरान्त प्रभारी मंत्री ने ग्राम पार्क का निरीक्षण किया’ और क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा को निर्देश दिये कि वह निर्माण कार्य में तेजी लायें, सबसे पहले उसका भव्य प्रवेश द्वार तैयार करायें, जिससे क्षेत्र के लोगों को जानकारी हो सके। उन्होंने कहा कि ललितपुर में यह प्रदेश का पहला और देश का चौथा ड्रग फार्मा पार्क तैयार हो रहा है, जो ललितपुर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसके विकसित होने से बड़ी-बड़ी दवा कम्पनियां व कारोबारी यहां अपने यूनिट स्थापित करेंगे और करोड़ों रुपए का निवेश करेंगे, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और ललितपुर आर्थिक रुप से समृद्ध होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, सीएमओ, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज, पीडी डीआरडीए, डीडीओ, डीसी मनरेगा, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जल संस्थान, सिंचाई, ग्रामीण अभियंत्रण एवं अन्य कार्यदायी विभागों के अधिशासी अभियंता, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण, महिला कल्याण व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।