लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के नव-निर्मित भवनों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण व समीक्षा कर विश्वविद्यालय प्रशासन तथा निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने विश्वविद्यालय परिसर में मियावाकी वन की स्थापना और उद्घाटन भी किया।
राज्यपाल जी ने नवनिर्मित भवनों की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय स्वयं निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी करे, डिज़ाइन से लेकर निर्माण तक की प्रत्येक प्रक्रिया सुनियोजित एवं गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए। निर्माण में यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे निर्धारित समयसीमा के भीतर दूर किया जाए। राज्यपाल जी ने पीडबल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों से संबंधित कर्मियों को विशेष रूप से किचन और वॉश बेसिन एरिया के डिज़ाइन व कार्य प्रणाली को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाना आवश्यक है, ताकि बड़े संस्थानों की आवश्यकताओं के अनुरूप भवनों का निर्माण हो सके।
राज्यपाल जी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि विद्यार्थियों पर अनावश्यक फीस वृद्धि का बोझ न डाला जाए। मध्य सत्र में फीस नहीं बढ़ाई जानी चाहिए और इसके लिए एक समर्पित फीस निर्धारण समिति गठित कर नियमित मॉनिटरिंग की जाए। विश्वविद्यालय से संबद्ध कोई भी महाविद्यालय या संस्थान विश्वविद्यालय की अनुमति के बिना किसी भी स्तर पर फीस में वृद्धि न करें। विश्वविद्यालय को इसकी नियमित निगरानी और नियंत्रण रखना चाहिए।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 संजीव मिश्रा, कुलसचिव, वित्त नियंत्रक, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।