न्ययार्क । यूएस जिओलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया है कि बुधवार को रूस के पूर्वी तटीय क्षेत्र में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। समुद्र में 3 मीटर तक लहरें उठने की चेतावानी जारी की गई है । यूएसजीएस के मुताबिक़, भूकंप का केंद्र कमचटका प्रायद्वीप में पेट्रोपावलोव्स्क से लगभग 136 किलोमीटर पूर्व, 19 किलोमीटर की गहराई में था।
स्थानीय गवर्नर ने इसे बीते दशकों में आए भूकंपों में सबसे तेज़ बताया है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यूएसजीएस ने कहा है कि अगले तीन घंटों में रूस और जापान के तटों पर ख़तरनाक सुनामी लहरें पहुंच सकती हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने अलास्का सहित कई क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। अब ख़बरे आ रही हैं कुछ लहरें जापान के तटों से टकराने लगी है । लेकिन अभी उनकी तीव्रता का सही आंकलन नहीं हो पाया है ।

जापान की मौसम एजेंसी ने भी अपने प्रशांत तटीय इलाकों में लगभग 3.3 फीट ऊंची सुनामी लहरें उठने की चेतावनी दी है। शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 8.0 बताई गई थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 8.8 कर दिया गया।
जापान की टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (टीईपीसीओ) ने बताया है कि फ़ुकुशिमा दाइची और फ़ुकुशिमा दाइनी न्यूक्लियर प्लांट के कामगारों को सुरक्षित निकालकर ऊंचे स्थानों पर ले जाया गया है। वहीं लागों को भी ऊंची और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है । कुछ लोग टोक्यो के दक्षिण में चिबा के समुद्र तट पर स्थित एक ऑब्सर्वेटरी में भी इकट्ठा हुए हैं।
जापान के प्रशांत तट से सुनामी की दर्जनों लहरें टकराना शुरु हो चुकी हैं । प्रशांत तट के अलावा उत्तर में होक्काइडो से लेकर दक्षिण में वाकायामा प्रांत तक घर खाली करने को लेकर चेतावनियां जारी की गई हैं।

रूस में तेज़ भूकंप के बाद आई सुनामी की वजह से जापान में 19 लाख से ज़्यादा लोगों को घर छोड़ने के लिए कहा गया है। इनमें से लगभग 10,500 लोग होक्काइडो में हैं, जहां स्थानीय मीडिया फुटेज में लोगों को एक छत पर इकट्ठा होते हुए दिखाया गया है।