ललितपुर। सूरज सिंह। उत्तरमध्य रेलवे मंडल झांसी ललितपुर जाखौरा के मध्य दैलवारा रेलवे स्टेशन के आगे अप रेलवे ट्रैक पर गेट नंबर 333 के आगे खम्मा नंबर 1050 के पास अमर सिंह पुत्र धर्म राजपूत उम्र लगभग 70 वर्ष निवासी वाख्तर की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । गांव वालों ने बताया कि मृतक अपने खेत पर फसल की रखवाली करने जा रहा था।
