पटना । बिहार में जबसे एसआईआर की कार्यवाही शुरु हुई है तबसे विपक्ष लगातार चुनाव आयोग पर निशाना साध रहा है । अब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है । और कहा है कि वो अपना ईपीआईसी आयोग के पास जमा करें। चुनाव आयोग ने कहा है कि जांच के लिए उन्हें अपना कार्ड चुनाव आयोग को देना होगा क्योंकि ये कार्ड आधिकारिक तौर पर उन्हें जारी नहीं किया गया है।
चुनाव आयोग का ये पत्र पटना जिला प्रशासन ने ट्वीट किया है जिसमें तेजस्वी यादव से कहा गया है कि, जांच में यह पाया गया है कि आपका नाम मतदान केंद्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन) के क्रम संख्या 416 पर अंकित है।
इस पत्र में आगे लिखा गया है, आपके प्रेस वार्ता में आपके अनुसार आपका एपिक नंबर कुछ और है. प्राथमिक जांच के अनुसार ये एपिक संख्या आधिकारिक रूप से आपकी प्रतीत नहीं होती।
इसलिए आपसे अनुरोध है कि दो अगस्त को आपके द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में बताए गए एपिक कार्ड का विवरण निर्वाचन अधिकारी को दे दें ताकि इसकी गहन जांच की जा सके।
इससे पहले, तेजस्वी यादव ने शनिवार को आरोप लगाया था कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के पहले चरण के ख़त्म होने के बाद चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का जो ड्राफ्ट जारी किया है उसमें उनका नाम नहीं है। उन्होंने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना एपिक नंबर दिखाते हुए दावा किया कि उनके नंबर की जानकारी इस नई लिस्ट में नहीं है।
इसके बाद पटना जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर मतदाता सूची के पन्ने की दो तस्वीरें पोस्ट की और तेजस्वी यादव के दावे को ख़ारिज किया।
प्रशासन ने कहा, पहले उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, मतदान केंद्र संख्या 171, क्रम संख्या 481 पर दर्ज था, लेकिन इस नई सूची में उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, मतदान केंद्र संख्या 204, क्रम संख्या 416 में है।
