ललितपुर। सूरज राजपूत । एडीजी रेलवे, डीआईजी रेलवे प्रयागराज के संयुक्त निर्देशन में एसपी रेलवे झांसी द्वारा चलाये जा रहे अभियान में चौकिंग, संदिग्ध व्यक्ति वस्तु व गिरफ्तारी और चोरी या लूट की गयी सम्पत्ति को बरामद करने की दिशा में जीआरपी ललितपुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हांसिल हुयी है। जीआरपी पुलिस ने ललितपुर रेलवे स्टेशन से एक शातिर बदमाश को धर दबोचने में सफलता हांसिल की है। रात करीब 1.55 बजे हुयी इस कार्यवाही के दौरान पकड़े गये शातिर बदमाश के पास से जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों से चोरी किये गये दो मोबाइल फोन्स भी बरामद किये हैं। पकड़े गये बदमाश का नाम महानगर झांसी के थाना ककरवई अंतर्गत रहने वाले आदित्य मिश्रा उर्फ शिब्बू महाराज पुत्र आत्माराम मिश्रा बताया गया है। जीआरपी पुलिस के अनुसार पकड़े गये आदित्य मिश्रा उर्फ शिब्बू महाराज के खिलाफ दस मामले दर्ज हैं। बदमाश को पकडऩे वाली पुलिस टीम में जीआरपी थाना उप निरीक्षक दिलीप कुमार, हे.कां. इफ्तखार अहमद, हे.कां. जमालुद्दीन व कां. हेमन्त कुमार शामिल रहे।

जीआरपी पुलिस की गिरफ्त में शातिर बदमाश