न्यूयार्क । पिछले काफी समय से ऐसा लग रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप भारत से निजी दुशमनी निभा रहे हों । और भारत की आर्थिक प्रगति से परेशान हैं । लेकिन डोनाल्ड ट्रंप को यह बात भी सोचनी पड़ेगी कि भारत कोई छोटा मोटा देश नहीं हैं । जिस पर जो चाहे वह अपनी मर्जी थोप सके । अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो अगले 24 घंटों में भारत पर अच्छा ख़ासा टैरिफ़ और बढ़ाने वाले हैं। सीएनबीसी न्यूज़ चौनल से बात करते हुए ट्रंप ने भारत को बहुत ज़्यादा टैरिफ़ लगाने वाला देश क़रार दिया है।
उन्होंने कहा, भारत अच्छा ट्रेड पार्टनर नहीं है, इसलिए हम उनके साथ ज़्यादा बिज़नेस नहीं करते। हमने उन पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने का फ़ैसला किया था लेकिन मुझे लगता है कि अगले 24 घंटों में हम उन पर इससे कहीं ज़्यादा टैरिफ़ लगाने वाले हैं।
ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि भारत रूस से लगातार तेल ख़रीदता है और इस तरह से रूस की वॉर मशीन की मदद कर रहा है जो यूक्रेन में कई लोगों को मार रही है। सोमवार को भी डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल ख़रीदने के कारण भारत पर और अधिक टैरिफ़ लगाने की चेतावनी दी थी। भारत ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी थी।
