करंट मीडिया । शहजाद अहमद खान। मलिहाबाद विकासखंड के रानीखेड़ा बंजारनखेड़ा मार्ग पर बारिश के चलते सड़क धंसने की घटना सामने आई है। घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से रास्ते पर आवाजाही रोक दी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों आदित्य, अविनाश, सचिन, रंजीत और अमित ने बताया कि अचानक सड़क के बीचों-बीच जमीन धंसने लगी और कुछ ही देर में वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि उस समय कोई व्यक्ति या वाहन वहां से गुजर नहीं रहा था। यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में जमीन धंसी है। इससे पहले भी इस मार्ग पर 5-6 फीट गहरा गड्ढा बन चुका है। इस बार घटना बंजारनखेड़ा गांव के समीप हुई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत और नाराजगी दोनों है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गड्ढे की तस्वीरें और वीडियो भी बनाए गए हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क किस तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार होने वाली इन घटनाओं के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी ना तो स्थायी समाधान कर रहे हैं और ना ही कारणों की जांच। ग्रामीणों ने सड़क की जल्द मरम्मत और स्थायी समाधान की मांग की है। उन्होंने चेताया है कि यदि समय रहते समस्या का हल नहीं निकाला गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिसमें वाहन या राहगीर इसकी चपेट में आ सकते हैं।
