करंट मीडिया । शहजाद अहमद खान। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में पूर्व प्रधान के घर से चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लाइसेंसी रिवाल्वर, पांच जिंदा कारतूस और 6,600 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, घटना 31 जुलाई की रात की है, जब पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह के घर से यह चोरी हुई थी। धर्मेंद्र रात 11 बजे तक घर के बाहर बरामदे में ग्रामीणों के साथ बैठे थे। अगली सुबह जब वह कहीं जाने को तैयार हुए तो पाया कि घर के बाहरी हिस्से में रखी अलमारी से रिवाल्वर और 10,000 रुपये नकद गायब हैं। पीड़ित ने तुरंत रहीमाबाद थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को कटियारी फार्म हाउस, सदन मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया। रहीमाबाद थानाध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विकास गुलरहिया के रूप में हुई है, जो खगेश्वर खेड़ा उमरावल रोड के पास देखा गया था। उसके पास से चोरी किया गया लाइसेंसी रिवाल्वर, 32 बोर के पांच जिंदा कारतूस, और 6,600 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
