Breaking News
जिलाधिकारी विशाख जी समाधान दिवस पर समस्याएं सुनते हुए

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

करेंट मीडिया न्यूज/मलिहाबाद़(अर्सलान ख़ान)
मलिहाबाद लखनऊ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमे कुल 178 प्रार्थना पत्र में 35 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जनपद लखनऊ के जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में कई शिकायतों का निस्तारण किया ।

जिलाधिकारी विशाख जी

मुख्य रुप से शिकायतों में मलिहाबाद के ग्राम हसनापुर के मौजूदा ग्राम प्रधान पर किसान मज़दूर एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शकील ने शौचालय, हैंडपम्प रिबोरे सहित अन्य विकास कार्यों मे रुपये की बंदरबाट करने सहित भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए है । ककरहिया खेड़ा गांव महिला सुधा ने जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए चार सौ रुपए लेने व कई दिनों से दौड़ाने का आरोप लगाते हुए डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। सुधा ने बताया कि उनकी शादी संडीला से हुई है लेकिन परिवार में अकेले होने के कारण वह अपने मायके ककरहिया खेड़ा में ही रह रही है। सभी दस्तावेज भी मायके के ही हैं । दस अगस्त आवेदन कराया था जो कि निरस्त कर दिया गया। लेखपाल से मिले तो उन्होंने चार सौ रुपए लिए और संडीला से जाती लिखवा कर लाने की बात कही। वहां से लिखा कर लाने के बाद ऑनलाइन कराया लेकिन नहीं बनाया गया। डीएम विशाख जी ने जाति प्रमाण बनाए जाने में आरोपों की जांच के लिए एसडीएम को निर्देशित किया।
वही ग्राम हसनगंज पारा भदराही निवासी राम अवतार ने हल्का लेखपाल पर हवाई तरीके से नोटिस भेज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बताया कि भूमि गाटा संख्या 463 बंजार श्रेणी की भूमि है इसी भूमि पर एकमात्र मकान बना कर परिवार रहे हैं। अवैध कब्जदार आवासीय पत्र है। 2012 के पूर्व से काबिज़ है । पत्रावली उप जिलाधिकारी के न्यायालय में कार्रवाई हेतु प्रेषित है जबकि हल्का लेखपाल मनमानी ढंग से उसको बेदखली करने के लिए घर में घुसकर मुझे परिवार को धमका रहे हैं।मकान खाली कर दो नहीं तो जेसीबी से मकान गिरा दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मौके पर कई मामलों का निस्तारण कर दिया व कुछ की जांच के आदेश देकर कार्यवाही करने के आदेश भी पारित किये ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

नइमा खातून ही मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए सुप्रीम

सैय्यद अतीक उर रहीम शिक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.