Breaking News

इसराइल की कार्रवाई एक ‘आतंक‘ – क़तर

दोहा । इसराइल विभिन्न देशों के साथ जो आतंकी कार्यवाईयॉं कर रहा है उससे पूरे विश्व में ईसराईल का चेहरा बेनक़ाब हो गया है । इसराईल ने मंगलवार को क़तर की राजधानी दोहा में हमास के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया। इसके बाद क़तर के अधिकारियों ने कहा है कि वह अब भी दो लापता लोगों की तलाश और मानवीय अवशेषों की पहचान कर रहे हैं।
इसराइल की मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि इसराइली सेना के अंदर इस बात की चिंता है कि यह हमला सफल नहीं हुआ, जो काफ़ी विवाद का मुद्दा बन चुका है। क़तर के गृह मंत्रालय ने हमास के पांच निचले स्तर के सदस्यों में से तीन की पहचान कर ली है। हमास ने कहा है कि इनकी मौत एक क़तरी सुरक्षा अधिकारी के साथ हुई।
साथ ही हमास का दावा है कि उसके वार्ता दल की हत्या की कोशिश नाकाम रही। सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में क़तर के प्रधानमंत्री ने हमास के मुख्य वार्ताकार खलील अल-हैय्या के हालात पर कोई बात नहीं की। ऐसा कहा जा रहा है कि खलील अल-हैय्या जिस समय बिल्डिंग पर हमला हुआ उस समय वह नमाज़ पढ़ने चले गये थे जिसकी वजह वह बच गये । शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने बुधवार शाम कहा, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि इसराइल की कार्रवाई ‘आतंक‘ के बराबर है और उन्हें उम्मीद है कि क़तर के क्षेत्रीय साथी मिलकर सामूहिक जवाब देंगे। इसराईल की इस कार्यवाही से अमेरिका का चेहरा भी बेनकाब हुआ जो दोहरी नीति चलता है। एक तरफ वह हमास के लोगों को बातचीत के लिए बुलाता है दूसरी तरफ इसराईल से हमला करवा देता है ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

शिक्षण कार्य के साथ-साथ अध्यापक लेखन और शोध में अवश्य कार्य करें- राज्यपाल

लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता …

Leave a Reply

Your email address will not be published.