अखिलेश यादव बने सरदार…………….

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार में आज बड़ी संख्या में आए सिखों का सम्मेलन जोशखरोश के साथ सम्पन्न हुआ। सभागार ‘‘बोले सो निहाल, सतश्री अकाल‘‘ और ‘‘वाहे गुरू जी का खालसा, वाहे गुरू जी की फतेह‘‘ के नारों से गूंजता रहा। सिख समाज ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव पर भरोसा जताते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में समाजवादी सरकार और श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने को अपनी इज्जत का सवाल बताया। कार्यक्रम का आयोजन श्री तेजिंदर सिंह विर्क रामपुर और सरदार कुलदीप सिंह भुल्लर पीलीभीत ने किया।


सिख सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री अखिलेश यादव ने सिख साहेबान का आभार जताते हुए कहा कि सिख बहादुर कौम है। उन्होंने अपने परिश्रम से जोखिम उठाकर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है। भारत की मिट्टी के लिए उनके बलिदान कभी भुलाये नहीं जा सकेंगे। कारोबार और कृषि के क्षेत्र में सिख समाज ने बहुत काम किए है। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में सिख समाज ने खेत में पसीना बहाकर कृषि का रिकॉर्ड विकास किया है। सिख समाज के सेवाभाव की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में लंगर की परम्परा उन्हीं की देन है। गुरु नानक देव जी का रास्ता जात पात की बुराई से अलग है। सिख समाज में नफरत का भाव नहीं है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा बुराइयों से भरी पड़ी हैं, उसकी पराजय तय है। इन दिनों सर्वत्र पीडीए की हवा बह रही है। भाजपा ने किसानों को अपमानित किया है। भाजपा मुनाफाखोर पार्टी है। समाजवादी सरकार में गन्ना किसानों की चिंता होती है। समाजवादी सरकार बनने पर किसान फंड बनाया जाएगा। किसान को परेशान नहीं होने देंगे। सिख समाज भरोसेमंद है।
सिख समाज के प्रतिनिधि वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी सरकार में सिख समाज के साथ न्याय होता है, वे लोग हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। वक्ताओं ने डीएपी खाद की कालाबाजारी की चर्चा की और कहा कि किसान परेशान है। इस अवसर पर सिख समाज की ओर से कुछ प्रमुख मुद्दों एवं सुझावों से अवगत कराया गया।


इस अवसर पर श्री अखिलेश यादव को श्री सिमरनजीत लाडी ने सिखों की शान पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। श्री अखिलेश यादव ने शाल ओढ़ाकर सर्वश्री तेजेन्द्र सिंह बिर्क, दलजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, रमन कश्यप, साहब सिंह दुबदल तथा नानकमता कमेटी के सर्वश्री निर्मल सिंह, गुरबाग सिंह आजाद, परविंदर सिंह तथा हरजिंदर सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल शामिल रहे।
सिख समाज के आज के कार्यक्रम में सर्वश्री गुर दयाल सिंह, चरनजीत सिंह, अमर सिंह, जितेन्द्र सिंह, हरभजन सिंह दुआ, जितेन्द्र सिंह, जसप्रीत सिंह, विकास सिद्धू, कश्मीर सिंह, बलवीर सिंह, तेजेन्द्र सिंह सिन्धू, सरदूल सिंह, दिलबाग सिंह, दिलजीत सिंह, पिन्दर सिंह, मनजीत सिंह, तजिंदर सिंह विर्क, गुरप्रीत सिंह जार्जी, देवेन्द्र सिंह खालसा, गुरेन्द्र सिंह फुलौदिया, कुलदीप सिंह भुल्लर, इकबाल सिंह चीमा, टीकू अरोरा, तजिंदर सिंह बग्गा, गरदयाल सिंह, निर्मल सिंह, विक्रम जीत सिंह हुन्दल, गुरवंत सिंह चीमा, अमर सिंह बल, संदूल सिंह, गुरप्रीत सिंह नन्ना, राजवीर बाठ, हरभजन सिंह दुआ, नवाब सिंह, मंजीत सिंह, जगदेव सिंह बग्गा, दिलप्रीत सिंह, राजेन्द्र सिंह खैरा आदि प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

अमेरिका में 50 साल के भारतीय मूल के एक मोटेल मैनेजर की हत्या

वाशिंगटन । अमेरिका के टेक्सस में 50 साल के भारतीय मूल के एक मोटेल मैनेजर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.