वाशिंगटन । अमेरिका हमेशा से दोहरे चरित्र को दिखाता रहता है । यह बात तब और सही साबित हुई जब इसराईल ने दोहा के सिविलियन इलाके पर हमला किया और अमेरिका ने उसको रोकने की कोशिश भी नहीं की । जबकि दोहा में अमेरिका का सबसे बड़ा आर्मी बेस मौजूद है । और वहॉं सभी प्रकार के आधुनिक हथियार मौजूद हैं । इससे पहले अमेरिका ने ईरान के हमलों को सफलता पूर्वक रोका था जिससे यह बात साबित हो चुकी है कि अमेरिका चाहता तो इसराईल के हमले को रोक सकता था। बल्कि यह कहना कि अमेरिका की मर्ज़ी के बगैर इसराईल की हिम्मत हीं नहीं कि वहीं कहीं भी हमला कर सके ज्यादा सही है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास की ओर से इसराइली बंधकों को ढाल की तरह इस्तेमाल किए जाने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर वह ऐसा करता है तो सभी शर्तें ख़त्म हो जाएंगी ।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, मैंने अभी-अभी एक न्यूज़ रिपोर्ट पढ़ी कि हमास बंधकों को ज़मीन के ऊपर ले जाकर इसराइली अभियान के खि़लाफ़ इंसानी ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। ट्रंप ने धमकी भरे अंदाज़ में कहा, आशा है, हमास के नेताओं को यह पता है कि अगर वे ऐसा करेंगे तो वे क्या कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे मानवीय क्रूरता बताया उन्होंने कहा, ऐसा न होने दें वरना, सभी शर्तें समाप्त हो जाएंगी। सभी बंधकों को तुरंत रिहा करें!
पिछले हफ़्ते इसराइल ने क़तर के दोहा में हमास के नेताओं पर हमला किया था। इस हमले की अमेरिकी राष्ट्रपति समेत कई देशों के नेताओं ने निंदा की थी।
