Breaking News

बालिका गृह और बाल सुधार गृह की स्थिति में सुधार किया जाए- राज्यपाल

लखनऊ    ।     प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज पुलिस लाइन, कानपुर नगर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में राज्यपाल जी ने निर्देश दिया कि लाभार्थीपरक योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा के लिए समर्पित है।
राज्यपाल जी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर बृहद जनजागरूकता कैंप आयोजित किए जाएं। इन कैंपों में मिशन शक्ति, स्वच्छता, माहवारी संबंधी जागरूकता और एनीमिया की जांच जैसी गतिविधियाँ अनिवार्य रूप से शामिल हों।
उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत अन्य कॉलेजों को भी जोड़े जाने पर बल दिया और कहा कि एडेड विद्यालयों के प्रबंधकों को इसके अंतर्गत कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। राज्यपाल जी ने पेंशन प्राप्त कर रही निराश्रित महिलाओं को कौशल विकास और उद्यमिता से जोड़ने का निर्देश दिया, जिससे उनमें आत्मनिर्भरता बढ़ सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा जननी सुरक्षा योजना की धनराशि समय से लाभार्थियों के खातों में पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।
राज्यपाल जी ने दिव्यांगों को उपकरण वितरण की प्रक्रिया पर भी बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि उपकरण वास्तव में वंचितों को ही मिलें और एक ही व्यक्ति को बार-बार उपकरण न मिले। इसी प्रकार, आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित सामग्री का समय-समय पर सत्यापन करने और आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने पर जोर दिया। उन्होंने हॉट कुक्ड मील योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
राज्यपाल जी ने कहा कि बालिका गृह और बाल सुधार गृह की स्थिति में सुधार किया जाए और इन्हें विश्वविद्यालयों द्वारा गोद लिया जाए। साथ ही बच्चों के वहाँ से जाने के बाद उनकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाए, जिससे यह पता चल सके कि वे आगे किस प्रकार की गतिविधियों में संलग्न हैं। इससे उनके भविष्य को बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी।
समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार, जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री दीक्षा जैन, नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

देश में आपातकाल जैसा माहौल-अखिलेश यादव

बंगलुरु। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *