Breaking News

साहित्य और संस्कृृति के महाकुंभ का लखनऊ में आयोजन

लखनऊ। अदब और तहज़ीब का शहर लखनऊ अब विचारों और संस्कृति का संगम बनने जा रहा है । यहॉं 20 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक लखनऊ विश्वद्यियालय में चौथा गोमती पुस्तक महोत्सव आयोजित होने जा रहा है ।
इस महोत्सव का आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ विश्वद्यियालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है । यह उत्सव माननीय प्रधानमंत्री की ‘‘ज्ञान समाज निर्माण‘‘ और ‘‘मेक इंडिया रीड‘‘की परिकल्पना ककको साकार करता है । तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को प्रतिंिबंबित करता है । जो आधारभूत साक्षरता, बहुभाषित, आलोचनात्मक चिंतन और डिजिटल एकीकरण पर जोर देती है ।
नौ दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव लखनऊ विश्वद्यियालय परिसर को पुस्तकों , विचारों और सांस्कृतिक उत्सवों के एक जीवंत केन्द्र में बदल देगा । 200 से अधिकक पुस्तक स्टालों पर हिन्दी , अंग्रेजी, उर्दू और अनेक भारतीय भाषाओं की हज़ारों पुस्तके प्रदर्शित की जाएंगी , जिससे पाठकों को देश के समृद्ध साहित्यिकक परिदृश्य से जुड़ने का मौका मिलेगा । प्रत्येक शाम उत्तर प्रदेश ककी कला, परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित ककरने वाले लाईव कार्यक्रमों में सजी होगी।
-मुख्य कार्यक्रम-
20 सितंबर को भातखंडे द्वारा शाम 6 बजे से कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा । 21 सिंतबर शाम 6 बजे से मालिनी अवस्थी और ग्रुप द्वारा कार्यक्रम पेश किया जाएगा । 22 सितबर को शाम 6 बजे से शगुन का निरगुन भक्ति धारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 23 सितंबर शाम 6 बजे से म्युजिकिल एंड डांस प्रोग्राम विभिन्न ग्रुप द्वारा आयोजित किये जाएंगे । 24 सितंगर को युजिकिल एंड डांस परफार्मेन्स । 26 सितंबर को मुशायरा । 27 सितंबर को दास्तान गोई हिमांशु बाजपेई और प्रज्ञा शर्मा द्वारा और क़व्वाली का आयोजन किया जाएगा । 28 सिंतबर को पराशरा बैंड की पराफार्मेन्स ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राजा महेंद्र प्रताप सिंह ए.एम.यू. सिटी स्कूल में हिंदी सप्ताह के तहत हिंदी क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

सैय्यद अतीक उर रहीम/ संवाददाता अलीगढ़ करेंट मीडिया न्यूज राजा महेंद्र प्रताप सिंह ए.एम.यू. सिटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *