नई दिल्ली । पीएम मोदी के देश को संबोधित करने की जैसे ही सूचना आती है वैसे ही देशवासियों के मन में तरह-तरह के विचार आने लगते है । अधिकारियों के हवाले से बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे।
हालांकि, पीएम मोदी किस मुद्दे पर देश को संबोधित करेंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। उनका यह संबोधन नवरात्रि की शुरुआत से एक दिन पहले होगा। दरअसल, नवरात्रि के पहले दिन यानी कि 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने जा रही है । माना जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में उत्पादों की क़ीमतों में कमी आएगी।
