Breaking News

लेह में प्रदर्शन हुआ हिंसक बीजेपी दफ्तर में लगाई आग

लेह । पिछले लम्बे समय से लेह का क्षेत्र अशांति के दौर से गुज़र रहा था । केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ता बीते दो हफ़्तो से भूख हड़ताल पर हैं।
बुधवार को सोनम वांगचुक के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग लेह की सड़कों पर उतर आए। कुछ युवाओं ने कथित तौर पर लेह हिल काउंसिल की इमारत पर पत्थरबाज़ी कर अपना आक्रोश ज़ाहिर किया।
खबरों के अनुसार पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां चलाईं, कुछ वीडियो में लेह शहर में कई वाहन जलते हुए दिख रहे हैं और कुछ झड़पें भी हुई हैं। एएनआई के मुताबिक़, झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लेह में मौजूद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ऑफ़िस को आग लगा दी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ताशी ग्यालसन खाचू के अनुसार पार्टी कार्यालय में आग लगा दी गई है और लेह में स्थिति तनावपूर्ण है। सोनम वांगचुक ने एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी कर शांति की अपील की है।
उन्होंने कहा, यहां कुछ लोग 35 दिन से अनशन कर रहे थे। कल उनमें से दो लोगों की तबीयत ख़राब हो गई और उन्हें बहुत गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे लोगों में बहुत रोष है और आज पूरे लेह में बंद की घोषणा की गई। इस दौरान हज़ारों की संख्या में युवा सड़कों पर आ गए। यह एक तरह से ये ‘‘जेन ज़ी‘‘ रिवॉल्यूशन था।
पांच सालों से वो (युवा) बेरोज़गार हैं। एक के बाद एक बहाना करके उन्हें नौकरियों से बाहर रखा जा रहा है और लद्दाख को भी संरक्षण नहीं दे रहे हैं. आज यहां कोई लोकतांत्रिक मंच नहीं है। सोनम वांगचुक ने किसी भी परिस्थिति में युवाओं से हिंसा का रास्ता न अपनाने की अपील की है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राजा महेंद्र प्रताप सिंह ए.एम.यू. सिटी स्कूल में हिंदी सप्ताह के तहत हिंदी क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

सैय्यद अतीक उर रहीम/ संवाददाता अलीगढ़ करेंट मीडिया न्यूज राजा महेंद्र प्रताप सिंह ए.एम.यू. सिटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *