Breaking News

स्वामी चैतन्यानंद फरार बीएनएस की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली । दिल्ली के एक बहुत बड़े व नामी आश्रम में चल रहे गंदे खेल का पर्दाफाश हुआ है । आश्रम की स्वामी चैतन्यानंद की जब काली करतूत सामने आई तो हड़कंप मच गया। वहां पढ़ने वाली 17 लड़कियों ने जैसे ही वहां हो रही गंदी हरकतों का राज पुलिस के सामने खोला तो सबसे पहले आश्रम चलाने वाला स्वामी चैतन्यानंद वहां से फरार हो गया। दरअसल वहां मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई कर रही 17 छात्राओं ने संचालक चैतन्यानंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्री शृंगेरी मठ और उसकी संपत्तियों के प्रशासक पी.ए. मुरली की शिकायत पर स्वामी चौतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है। मामला दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज के एक नामी आश्रम का है।
शिकायत मिलने के बाद वसंत कुंज (नार्थ) थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है। इस आश्रम में दो बैच चल रहे हैं, जिनमें लगभग 35 से ज्यादा छात्राएं पढ़ती हैं। इनमें से 17 छात्राओं ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि आश्रम संचालक चैतन्यानंद सरस्वती ने उनके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं और संस्थान से मिले हार्ड डिस्क को भी एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है। वहीं 16 पीड़िताओं के बयान अदालत (पटियाला हाउस कोर्ट) में भी दर्ज कराए गए हैं।
इस मामले पर दक्षिणामन्या श्री शारदा पीठ, शृंगेरी आश्रम ने इन आरोपों पर सफाई दी है। आश्रम ने बयान जारी कर कहा, स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल था। पीठ ने उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है। उनके आचरण और गतिविधियां अवैध, अनुचित और पीठ के हितों के खिलाफ रही हैं। इसी कारण उनसे पीठ के सभी संबंध समाप्त कर दिए गए हैं। स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती के अवैध कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई गई है।
4 अगस्त 2025 को पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप है कि स्वामी चौतन्यानंद ने ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स कर रही छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कीं. अब तक 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 17 ने बताया कि आरोपी स्वामी ने उनसे अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया, आपत्तिजनक मैसेज भेजे और जबरन शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की। पीड़िताओं का आरोप है कि संस्थान की कुछ महिला फैकल्टी और एडमिनिस्ट्रेशन स्टाफ ने भी स्वामी का साथ दिया और छात्राओं पर दबाव बनाया कि वे उसकी मांगें मानें ।
छात्राओं का आरोप है कि आश्रम में काम करने वाली कुछ वॉर्डन उन्हें आरोपी से मिलवाती थीं। सभी पीड़ित छात्राओं के बयान अदालत में धारा 164 के तहत दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी लेकिन अब तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है ।
दिल्ली के वसंत कुंज में मौजूद यह आश्रम दक्षिण भारत के एक प्रमुख आश्रम की शाखा है। दिल्ली में इसे चलाने की जिम्मेदारी आरोपी चौतन्यानंद सरस्वती को दी गई थी। छात्राओं के आरोपों के बाद आश्रम प्रशासन ने आरोपी को पद से हटा दिया है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी आखिरी लोकेशन आगरा और आसपास के शहरों में मिली थी। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के मुताबिक छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच सभी एंगल से की जा रही है। उसकी कार पर नंबर भी फर्जी मिला है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

लखनऊ में संपन्न हुई मुस्लिम एनजीओ कांफ्रेस में जुटे सैकड़ो लोग

लखनऊ। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) एक ऐसा संगठन है जो सभी मुस्लिम पेशेवरों और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *