Breaking News

मौलाना खालिद रशीद ने टीम लखनऊ के एक प्रतिनिधि मण्डल को राहती सामग्री लेकर पंजाब रवाना किया

लखनऊ। इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया व टीम लखनऊ की अपील पर लखनऊ वासियों ने पंजाब बाढ़ पीढ़ितों की मदद के लिए खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। टीम लखनऊ के जिम्मेदारों ने इस सामान को इकठ्ठा करने के लिए शहर में कई स्थान पर केन्द्र बनाये थे। आज सेन्टर के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली सरपरस्त टीम लखनऊ ने पंजाब के बाढ़ पीढ़ितों के लिए सामाज सेवा के मैदान में उल्लेखनीय योगदान करने वाली टीम लखनऊ, अमन व शान्ति समति और इस्लामिक सेन्टर के जिम्मेदारों और कार्यकर्ताओं पर आधारित एक प्रतिनिधि मण्डल को राहत सामग्री के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मौलाना फरंगी महली ने कहा कि जो लोग परेशान और पीड़ित़ लोगों की सहायता करते हैं वह बहुत सवाब का काम करते हैं। मौलाना ने कहा कि उत्तरीय हिन्द के विभिन्न हिस्सों विशेषकर पंजाब में बाढ़ की तबाही से सब अवगत हैं। इस समय बहुत जरूरी है कि हम सब ज़्यादा से ज़्यादा बाढ़ पीड़ितों की सहायता करें।
मुरलीधर आहूजा ने कहा कि टीम लखनऊ जो कई वर्षों से अपने सीमित साधनों के साथ सामाज सेवा में लगी है उसने पंजाब के लोगों के रिलीफ के लिए जो वस्तुएं एकत्रित की हैं उनमें अनाज और अन्य जरूरी चीजें शामिल हैं। यह सब चीजे़ बिना किसी धार्मिक भेद भाव के तमाम लोगों में बॉटी जायेंगी।
इस प्रतिनिधि मण्डल में मुर्तजा अली, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, कुदरत उल्लाह खॉ, वामिक़ खॉ, जस्बीर गॉधी के अतिरिक्त अन्य लोग शामिल हैं।
इस नेक काम में जिन संस्थाओं ने हिस्सा लिया उनमें रायल कैफे, एहसास फाउण्डेशन, उ0 प्र0 जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिऐशन, राहत इंसानियत फाउण्डेशन, इंसानियत वेल्फेयर सोसाइटी और वाहिद बिरयानी उल्लेखनीय हैं।
इस अवसर पर टीम की अध्यक्ष निगहत खॉ, जस्बीर गॉधी, इमरान कुरैशी, शहाबुद्दीन कुरैशी, मुखतार कुरैशी, संजय गुप्ता, सी0पी0 कुरील के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मिशन शक्ति के तहत छात्रा जोया बनी खंड शिक्षा अधिकारी

करेंट मीडिया न्यूज़ मलिहाबाद अर्सलान ख़ान बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में बेसिक शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *