बरेली । जनपद बरेली में हुई हिंसा को लेकर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ख़ान को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है । पुलिस के अनुसार, यह गिरफ़्तारी बरेली में ‘‘आई लव मोहम्मद‘‘ पोस्टर को लेकर हुए प्रदर्शन के हिंसा में बदलने को लेकर हुई है। बरेली पुलिस का कहना है कि इस मामले में आठ लोगों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने अब तक 39 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद लोग ‘‘आई लव मोहम्मद‘‘ लिखे पोस्टर लेकर सड़कों पर निकले, जो पुलिस के मुताबिक हिंसक झड़पों में बदल गया। प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जुमे की नमाज़ के बाद अलग-अलग थानों में कुछ लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किए जिसके बाद पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है।
पत्रकारों से बातचीत में एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया, अब तक हम लोगों ने कुल 10 एफ़आईआर दर्ज की हैं । थाना कोतवाली में पांच एफ़आईआर दर्ज हुई हैं। थाना बारादरी में दो एफ़आईआर दर्ज की गई हैं. थाना किलानगर और कैंट में एक-एक एफ़आईआर दर्ज की गई है।
एसएसपी के मुताबिक़, इन दर्ज एफ़आईआर में अब तक घटना में शामिल कुल आठ अभियुक्तों को गिरफ़्तार करके जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि प्रमुख एफ़आईआर थाना कोतवाली की है। जिसमें कई बीएनएस की कई धाराओं के साथ-साथ सार्वजनिक संपत्ति नुक़सान निवारण अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की गई है।
एसपी अनुराग आर्य के मुताबिक़ भीड़ को समझाने बुझाने की कोशिश की गई। इसके बावजूद भीड़ ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया और बैरिकेडिंग तोड़कर इस्लामिया कॉलेज पहुंचने की कोशिश की। पुलिस पर भी हमला किया गया।
पुलिस के अनुसार इन आठ लोगों के अलावा कुल 39 लोगों को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आठ लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है। कि कौन उनके साथ लगातार संपर्क में था और उन्हें कौन उकसा रहा था, जिनके मोबाइल फ़ोन रिकवर किए गए हैं, उनकी जांच जारी है।
