चेन्नई । अभिनेता से नेता बने विजय की करुर ज़िले में हुई रैली में भगदड़ मचने से 31 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु सरकार के पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक सेंथिल बालाजी ने मीडिया को बताया कि हादसे में 31 लोगों की मौत हुई है, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
हादसे के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने ज़िले में इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू करने के लिए कहा है। हालांकि, कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
तमिलनाडु के राज्यपाल एआरएन रवि ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘करूर‘‘ में हुई राजनीतिक रैली में बच्चों समेत निर्दाेष लोगों की मौत बेहद दुखद और पीड़ादायक है। इस दुखद घड़ी में मैं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति दिल से संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूॅूं ।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने एक्स पर इस घटना के बारे में बताया कि करूर से आ रही ख़बर चिंताजनक है। उन्होंने लिखा, मैंने पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी, माननीय स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम और ज़िलाधिकारी से संपर्क किया है ताकि भीड़ की वजह से बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती हुए लोगों को तुरंत इलाज मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि वे जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील करते हैं। तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता सेंथिल बालाजी शनिवार रात करूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे।
स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, करूर में विजय की रैली में भगदड़ में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है और उनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश पर त्रिची से एक मेडिकल टीम करूर जा रही है। मैं भी आज रात करूर जा रहा हूॅं।