शाहजहॉपुर में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व

शाहजहाँपुर। मो0आफाक । यूपी के शाहजहाँपुर में दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत खिरनीबाग मैदान में दशहरा पर्व बड़े हर्षाेल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित रामलीला एवं मेला में हजारों की संख्या में श्रद्धालु, महिलाएँ व बच्चे उपस्थित रहे । रावण दहन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा , जिसे देखने के लिए लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला ।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारीगण व पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे । सभी अतिथियों ने श्रद्धालुओं को दशहरा पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए इसे बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक बताया ।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए। खिरनीबाग मैदान एवं आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई तथा भीड़ पर लगातार निगरानी रखी गई। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मेला स्थल पर पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, पार्किंग व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई थीं। दशहरा पर्व के इस भव्य आयोजन में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक परंपरा और सामाजिक सौहार्द का सुंदर संगम देखने को मिला।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

शाहजहांपुर पुलिस की सघन चेकिंग, 591 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन

शाहजहांपुर। मो0आफाक । शाहजहांपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *