Breaking News

सुप्रीम कोर्ट में चीफ़ जस्टिस पर हमले की कोशिश

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस बीआर गवई पर सोमवार को हमले की कोशिश की गई । कोर्ट में मौजूद वकीलों ने इस घटना की पुष्टि की है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए वकील अनस तनवीर ने बताया, आज सुप्रीम कोर्ट में उस समय थोड़ी देर के लिए अफ़रा-तफ़री मच गई जब एक वकील ने चीफ़ जस्टिस पर हमला करने की कोशिश की। इसके बाद बाहर निकाले जाने के दौरान वकील ने कहा- सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।
अनस तनवीर का कहना है कि इस घटनाक्रम के दौरान जस्टिस गवई शांत रहे और सुनवाई जारी रखी। सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन (एससीओएआरए) और कांग्रेस पार्टी ने हमले की निंदा की है।
बार एंड बेंच के मुताबिक़, यह घटना उस समय हुई जब मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ मामलों की सुनवाई कर रही थी। सूत्रों के अनुसार, वकील मंच के पास गया और अपना जूता निकालकर न्यायाधीश पर फेंकने का प्रयास किया। हालांकि, अदालत में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते हस्तक्षेप किया और वकील को बाहर निकाल दिया।
लाइव लॉ का कहना है कि कुछ चश्मदीदों का कहना है कि जूता फेंका गया जबकि कुछ का कहना है कि पेपर रोल फेंका गया।
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि राकेश किशोर नामक वकील ने कोर्ट नंबर 1 में कार्यवाही के दौरान सुबह करीब 11-35 बजे अपने स्पोर्ट्स शूज़ निकाले और सीजेआई गवई पर फेंक दिए।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए कुलेंद्र शर्मा गिरफ़्तार

गोहाटी। असम के तेजपुर में भारतीय वायु सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी कुलेंद्र शर्मा को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *