Breaking News

मणिपुर को ऐसे समय में लूटा गया जब वह हिंसा के दुखद दौर से गुजर रहा था – अकोईजाम

नई दिल्ली। मणिपुर पिछले काफी लम्बे समय से अशांत चल रहा है । अब कांग्रेस ने मणिपुर में जल जीवन मिशन के तहत सैकड़ों करोड़ रुपये के बड़े घोटाले का पर्दाफाश करते हुए कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग उठाई है। इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए इनर मणिपुर से पार्टी सांसद अंगोमचा बिमोल अकोईजाम ने खुलासा किया कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के आंकड़े दावा करते हैं कि राज्य में करीब 80 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल का पानी उपलब्ध कराया गया है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी कार्य नहीं हुआ है।


अकोईजाम ने बताया कि उन्होंने कई गांवों का दौरा करके सरकारी रिकॉर्ड में किए गए दावों की व्यक्तिगत रूप से जांच और सत्यापन करने का प्रयास किया था। उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि आधिकारिक दावों और जमीनी हकीकत में गंभीर विसंगतियां हैं। कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्होंने जिन गांवों का दौरा किया, वहां एक भी घर में नल से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। उन्होंने कहा कि पाइप तक नहीं बिछाए गए थे और उनके द्वारा यह मामला उठाए जाने के बाद ही प्रशासन ने पाइप बिछाने का काम शुरू किया है। उन्होंने बताया कि यह सरकार के अपने ही दावों को झुठलाता है- एक ओर तो सरकार दावा करती है कि उसने काम पूरा कर लिया है । और लोगों को नल से जल उपलब्ध करा दिया है, जबकि वास्तव में पाइप बिछाने का काम अब शुरू किया गया है।
भाजपा सरकार को घेरते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य को ऐसे समय में लूटा गया, जब वह एक दुखद दौर से गुजर रहा था और हर जगह हिंसा हो रही थी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि विभिन्न गांवों में उनके दौरों से पहले भी अलग-अलग जिलों से कई शिकायतों में इसी तरह की अनियमितताओं को उजागर किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि बार-बार सामने आने वाली ये विसंगतियां सार्वजनिक धन के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग, जवाबदेही की कमी और कार्यान्वयन एजेंसियों द्वारा निगरानी तंत्र की विफलता की ओर इशारा करती हैं।
अकोईजाम ने कहा कि उन्होंने मणिपुर उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है, जिसमें राज्य में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन की कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि जनहित याचिका में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत और उपयोग की गई धनराशि का जिलेवार व्यापक ऑडिट करने, घर-घर नल कनेक्शन के दावों का सत्यापन करने और सुरक्षित पेयजल तक पहुंच को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के मौलिक अधिकार का हिस्सा माने जाने की मांग की गई है, जिसके तहत राज्य भर में प्रत्येक घर को प्रतिदिन न्यूनतम दो घंटे नल से जल की आपूर्ति की गारंटी हो।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

शर्तों के साथ कांग्रेस लगाएगी तेजस्वी की सीएम उम्मीदवारी पर मोहर

बिहार चुनाव विशेष रितेश सिन्हा बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान गठबंधन में अपनी सीटों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *