Breaking News

उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जिला वार प्रशिक्षण कैम्प लगाए जाएंगे

लखनऊ। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, फरंगी महल के शाखा-ए-तहफ्फुज-ए-औकाफ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने की।
बैठक में वकफ़ उम्मीद पोर्टल पर किए जा रहे पंजीकरण कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें यह पाया गया कि वकफ़ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन बहुत धीमी गति से हो रहा है। उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 निर्धारित है। जो लोग पंजीकरण कराने आ रहे हैं, उन्हें इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी नहीं है, जिसके कारण काम में देरी हो रही है।
इस मौके पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि इस समय यह बहुत आवश्यक है कि हम अपनी वकफ़ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन पारदर्शी और सही तरीके से तय समय सीमा के भीतर उम्मीद पोर्टल पर कराएं। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी मुसलमानों से अपील की है कि वे अपनी वकफ़ संपत्तियों का पंजीकरण उम्मीद पोर्टल पर अवश्य कराएं।
मौलाना फरंगी महली ने बताया कि वकफ़ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध तरीके से कराने के लिए इस्लामिक सेंटर के शाखा-ए-तहफ्फुज-ए-औकाफ़ के तहत “वकफ़ हेल्प डेस्क” की स्थापना ईदगाह, ऐशबाग, लखनऊ में की गई है। यह 9 अक्टूबर 2025 से सक्रिय है। इसका समय प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं। 7355097779 (अब्दुल लतीफ) 9140787909 (गुफरान अहमद)


मौलाना फरंगी महली ने आगे बताया कि इस्लामिक सेंटर में 14 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक (दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक) राज्य के सभी जिलों के मुतवल्लियान (प्रबंधक) और वकफ़ कमेटियों के जिम्मेदार व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम तय किया गया है।
प्रशिक्षण का जिला-वार कार्यक्रम इस प्रकार है-
14 अक्टूबर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर
15 अक्टूबर गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर
16 अक्टूबर संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़
17 अक्टूबर मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी
18 अक्टूबर आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज
20 अक्टूबर हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, औरैया, जालौन
22 अक्टूबर कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा
23 अक्टूबर बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, बांदा
24 अक्टूबर फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, महोबा
25 अक्टूबर चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, संत कबीर नगर
27 अक्टूबर महाराजगंज, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, मिर्जापुर
28 अक्टूबर संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर
29 अक्टूबर सोनभद्र, चंदौली, बलिया
मौलाना फरंगी महली ने बताया कि इन प्रशिक्षण कैम्पों में उम्मीद पोर्टल के विशेषज्ञ पंजीकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देंगे। उन्होंने सभी मुतवल्लियान और वकफ़ कमेटियों के जिम्मेदारों से अपील की कि वे इन कैम्पों से अधिकतम लाभ उठाएं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

2025 का नोबेल की घोषणा, ट्रंप के अरमॉ आंसुओं में बह गये

वाशिंगटन । 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार की जितनी चर्चा इस बार थी शायद इससे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *