मलिहाबाद। अर्सलान ख़ान (करंट मीडिया न्यूज़ )। पांच माह पूर्व प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजनों ने एक दर्जन लोगों ने तीन लोगों पर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया था। जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी । इस प्रकरण में फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । अभी भी तीन अभियुक्त फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिये टीम लगी है ।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कसमंडीखुर्द निवासी हनीफ ने गांव की ही एक निवासिनी युवती से निकाह कर लिया था। जिससे नाराज युवती के परिजनों ने पांच माह पूर्व रिहान, हनीफ व शब्बान पर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया था। जिसमें शब्बान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसकी एफआईआर मृतक शब्बान के भाई शरीफ ने 10 मई को थाने एक दर्जन लोगों पर दर्ज कराई थी जिसमें रूबीन, शरीफ, जुबैर, आसिफ, गब्बर, नफ़ीश, शफीक, अतीक, सलीम, सूफियान, जहूर व सुभानी पर दर्ज कराई थी। जिसके बाद मलिहाबाद पुलिस ने दो आरोपियों रूबीन, जहूर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके कुछ दिन बाद ही घटना के 6 अन्य आरोपियों शरीफ, जुबैर, रफीक, उर्फ गब्बर, आसिफ, नफीस व सलीम ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। साथ ही घटना के 4 अन्य आरोपी फरार चल रहे थे ।
घटना के चार अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी थी कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना का वांछित आरोपी अतीक गांव के पास ही छपरतल्लहार स्थित जमाल के बाग में खड़ा है। इस सूचना पर पहुंचे मलिहाबाद थाने के उपनिरीक्षक दीपक कुमार, अजय प्रताप सिंह, विंध्य कुमार यादव व कांस्टेबल रवि यादव ने गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायलय के समक्ष पेश किया गया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल अभी भी तीन आरोपी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
