Breaking News

अस्सी किसानों को निशुल्क वितरित किए गए मिनी बीज किट

करेंट मीडिया न्यूज़/अर्सलान ख़ान
मलिहाबाद। । राजकीय कृषि बीज भंडार पर ई लॉटरी व आनलाइन बुकिंग के आधार पर करीब 7 दर्जन किसानों को चना, मटर, मसूर व सरसों के बीज विधायक जयदेवी कौशल ने वितरित किए ।
राजकीय बीज भंडार मलिहाबाद पर विधायिका जयदेवी कौशल की उपस्थिति में रबी 2025 अंतर्गत ई-लाटरी के माध्यम से चयनित व आनलाइन बुकिंग किये गये किसानों को चना , मटर ,मसूर व सरसों के निःशुल्क मिनीकिट बीज का वितरण किया गया। निःशुल्क मिनीकिट वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह द्वारा रबी सीज़न में कृषि निवेश बीज ,उर्वरक की उपलब्धता के बारे में उपस्थित किसानों को विस्तृत जानकारी दी गयी। अवगत कराया गया कि आवश्यक उर्वरक मात्रा की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है एवं किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है । एडीओ कृषि मानवेन्द्र सिंह ने उपस्थित किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की । बीज भंडार पर उपलब्ध अनुदानित बीजों की उपलब्धता के बारे में किसानों को जानकारी दी गई । विधायक जयदेवी की उपस्थिति में किसानों को पराली न जलाने की अपील करते हुए शपथ दिलाई गयी । उक्त अवसर पर 80 से अधिक किसानों को निःशुल्क मिनीकिट बीज वितरित किया गया।उक्त कार्यक्रम में प्रभारी राजकीय बीज भंडार राहुल व अन्य क्षेत्रीय कार्मिक उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मलिहाबाद सीएचसी का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

अर्सलान ख़ान संवाददाता, करेंट मीडिया न्यूज़ ,मलिहाबाद मलिहाबाद । मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) एन बी सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *