पटना । राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले सबका मूड जाना राहुल गांधी ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं हिंदुस्तान में जिस भी प्रदेश में जाता हूं वहां बिहार के युवा मुझे मिलते हैं। मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं – आपने दिल्ली बनाई, आपकी मेहनत ने बैंगलोर की सड़कें बनाईं, गुजरात में आपने काम किया- अपना खून-पसीना दिया, मुंबई को आपने अपनी मदद दी, हिंदुस्तान के शहरों को छोड़ो- दुबई आपकी मेहनत से बना है- तो अगर आप अलग-अलग प्रदेशों की मदद कर सकते हो, शहरों को बना सकते हो, तो फिर बिहार में आप यह काम क्यों नहीं कर पा रहे हो? कुछ दिन पहले बिहार के 15 युवाओं से मैं मिला, दो-तीन घंटे बातचीत की। बात क्या थी? सारे के सारे कह रहे थे कि हमें बिहार में कुछ नहीं मिल सकता है, हमें बिहार में रोज़गार नहीं मिल सकता, बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है। यह है आपकी सच्चाई!
यहां पर 20 साल से नीतीश जी सरकार चला रहे हैं। अपने आप को अति पिछड़ा कहते हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं – बिहार में शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए, रोजगार के लिए, पिछले 20 सालों में इन्होंने क्या किया है? मुझे आप बता दीजिए। क्या आप ऐसा प्रदेश चाहते हो जहां आपको कुछ ना मिले? अडानी जी को एक-दो रुपए में जमीन दी जाए और आपको रोजगार ना मिले ऐसा बिहार हमें नहीं चाहिए। हमें वो बिहार चाहिए जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार हो, बिहारियों को भविष्य दिखाई दे और जैसे आज आप दूसरे प्रदेशों में जाते हो, वैसे ही दूसरे प्रदेशों से लोग आएं और बिहार में आकर काम करना चाहें, ऐसा बिहार हम चाहते हैं।

राहुल ने आगे कहा – हम चाहते हैं कि बिहार का युवा जैसे आपने देखा होगा आपकी शर्ट के पीछे, फोन के पीछे क्या लिखा है बताओ- मेड इन चाइना सही! नरेंद्र मोदी जी ने हिंदुस्तान के जो छोटे बिजनेस वाले हैं, छोटे उद्योग हैं, उन सबको खत्म कर दिया नोटबंदी और जीएसटी लागू करके। जहां भी आप देखो- मेड इन चाइना। हमारा कहना है कि मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार होना चाहिए उस फोन के पीछे। फोन के पीछे मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार और फोन कहां बने – बिहार में शर्ट, पैंट, फोन, कैमरा, सारे के सारे मेड इन बिहार और बिहार के युवाओं को उन फैक्ट्रियों में रोजगार मिले, ऐसा बिहार हम चाहते हैं।
राहुल ने आगे कहा कि आप देखिए कुछ दिन पहले मैंने टीवी पर देखा, एक तरफ यमुना फोटो देखी है आपने? वो देखी? एक तरफ यमुना, गंदा पानी, उसको अगर कोई पी ले या उसमें घुस जाए बीमारी हो जाए। दूसरी तरफ छोटा सा मोदी जी के लिए तालाब- दूर-दूर से पाइप से पानी आता है। एक हिंदुस्तान मोदी जी वाला हिंदुस्तान- अगर मोदी जी को ड्रामा करना है, छठ पूजा का ड्रामा करना है तो पानी आ जाएगा, वीडियो कैमरा आ जाएंगे, साफ पानी और उसी के 10 गज दूर हिंदुस्तान की सच्चाई। एक तरफ नाटक, अंबानी-अडानी का हिंदुस्तान, नरेंद्र मोदी का ड्रामा और दूसरी तरफ हिंदुस्तान की सच्चाई- गंदा पानी, बीमारी। टीवी पर आया, टीवी पर वो पाइप दिख गया कि भैया नरेंद्र मोदी जी नहाने आएंगे, बाकी हिंदुस्तान गंदे पानी में नहाएगा। नरेंद्र मोदी जी के लिए साफ पानी आएगा पाइप से, तालाब बनाया जाएगा, मोदी जी ड्रामा करेंगे। ये पूरे हिंदुस्तान ने देखा है, पूरे हिंदुस्तान ने देखा और जैसे लोगों को वो पाइप दिख गया, नरेंद्र मोदी कहते हैं – मैं तो नहीं जाऊंगा । यह है सच्चाई चमकता हुआ हिंदुस्तान!

टीवी पर, वीडियो पर मोदी जी कहते हैं, बिहार के युवाओं से कहते हैं कि हमने आपको कम दाम में डाटा दे दिया। आपने कम दाम में डाटा दे दिया, मगर डाटा की कंपनी किसको दी? पैसा कौन बना रहा है? बिहार का युवा नहीं बना रहा है, जियो का मालिक बना रहा है। फायदा तो आपने उसको दिया और बिहार के युवा के सामने आकर आप झूठ बोल रहे हो कि हमने आपको डाटा दिया। नहीं, आपने डाटा नहीं दिया। आपने अंबानी जी को हिंदुस्तान का स्पेक्ट्रम दिया, जियो की कंपनी के लिए आपने सब कुछ किया। आप वो क्यों नहीं बोलते हो? आप वो क्यों नहीं बोलते कि मुंबई में लाखों करोड़ रुपए की जमीन, धारावी की जमीन, जिसमें बिहार के लोग रहते हैं, छोटा व्यापार करते हैं, वो जमीन मैंने अडानी को दी… आप ये क्यों नहीं कहते?
भाषण के अन्त में राहुल ने सबका दिल से धन्यवाद किया ।
Current Media 