न्यूयार्क । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काफी कोशिश करी कि ममदानी मेयर का चुनाव न जीत पाएं लेकिन ऐसा हो न सका। 34 साल के युवा ममदानी ने 100 साल से भी अधिक समय में न्यूयॉर्क के सबसे युवा और पहले मुसलमान और दक्षिण एशियाई मूल के मेयर का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया ।
ममदानी की जीत तय होते ही उनके समर्थक खुशी से उछल गए और जश्न मानने लगे। उनके समर्थक ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रहे थे, ‘‘ज़ोहरान, ज़ोहरान, ज़ोहरान‘‘। वहाँ मौजूद तकरीबन हर शख्स चिल्ला रहा था और लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे थे।

मेयर पद के लिए मुख्य मुक़ाबला ज़ोहरान ममदानी और एंड्रयू कुओमो के बीच था। ममदानी से डेमोक्रेट प्राइमरी में हारने के बाद कुओमो इंडिपेंडेंट उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से कर्टिस स्लिवा उम्मीदवार थे। स्लिवा ने अपनी हार स्वीकर कर ली है और ममदानी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, अब हमारे पास निर्वाचित मेयर हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। क्योंकि वह अच्छा करेंगे, तो हम सब अच्छा करेंगे। ज़ोहरान क्वामे ममदानी का जन्म साल 1991 में युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ था। ममदानी के पिता ने उन्हें एक क्रांतिकारी और घाना के पहले प्रधानमंत्री क्वामे एन्क्रूमाह के नाम से प्ररित होकर उनका मिडिल नेम क्वामे दिया था।
ममदानी मशहूर भारतीय-अमेरिकी फ़िल्म निर्देशक मीरा नायर और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के जाने-माने प्रोफे़सर महमूद ममदानी के बेटे हैं। ममदानी ने साल 2020 में अपना पहला चुनाव लड़ा। उन्होंने न्यूयॉर्क असेंबली के 36वें डिस्ट्रिक्ट (एस्टोरिया, क्वींस) से डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा।
ज़ोहरान ममदानी पहली बार में ही जीत गए और न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में पहले दक्षिण एशियाई और पहले सोशलिस्ट प्रतिनिधि बने। ममदानी 1 जनवरी को पदभार संभालेंगे और इस सदी के सबसे युवा मेयर भी बन जाएंगे। ममदानी की जीत से डेमोक्रेट्स को बल मिलेगा। बता दें कि शहर के चुनाव बोर्ड के अनुसार, इस चुनाव में 50 से अधिक वर्षों में मेयर पद के लिए सबसे अधिक मतदान हुआ, जिसमें 2 मिलियन से अधिक न्यूयॉर्क के लोगों ने वोटिंग में हिस्सा लिया।
Current Media 