करंट मीडिया न्यूज़/अर्सलान ख़ान ।
मलिहाबाद। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रहीमाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली । पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा है। यह सफलता रहीमाबाद थानाध्यक्ष अरुण कुमार त्रिगुणायक के नेतृत्व में पुलिस को मिली।
उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद अरुण कुमार त्रिगुणायक के नेतृत्व में कार्य कर रही रहीमाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली। रविवार को उपनिरीक्षक करन सिंह, विजय कुमार चतुर्वेदी, कांस्टेबिल शीर्षपाल सिंह व किशनवीर सिंह ने तीन वारंटी अभियुक्त रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सुरगौला निवासी मंजेश, गोविंद कनौजिया व इसी थाना क्षेत्र के ग्राम कलुआ खेड़ा माजरा गहदो निवासी हुबलाल को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक ने बताया कि तीनों अभियुक्त वारंटी थे। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Current Media