Breaking News

राज्यपाल सदैव स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देती रही हैं

 लखनऊ :   प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से जनपद बरेली में आयोजित एक कार्यक्रम में जनपद में तैनात पुलिस कर्मियों तथा बालिका गृह में निवासरत 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की 205 बालिकाओं को निःशुल्क एचपीवी वैक्सीन लगाई गई। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य की दिशा में सशक्त बनाना है। राज्यपाल जी सदैव स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देती रही हैं। उनकी प्रेरणा से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ऐसे स्वास्थ्य संरक्षण अभियान निरंतर गति पकड़ रहे हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल जी ने बालिकाओं से आत्मीय संवाद किया, उन्हें जीवन में आगे बढ़ने, आत्मनिर्भर बनने और शिक्षा के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बालिकाओं के उत्साह और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा प्रमाणपत्र और पोषण पोटली प्रदान कर सम्मानित किया। राज्यपाल जी ने कहा कि प्रत्येक बालिका राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है, और उनकी सुरक्षा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुनिश्चित करना समाज की साझा जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी, बालिकाएँ तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

त्रिवेणी कला संगम में नृत्य-नाट्य ‘विश्वामित्र’ की अद्भुत प्रस्तुति

नई दिल्ली। त्रिवेणी कला संगम के एम्फीथिएटर में नृत्य-नाट्य ‘विश्वामित्र’ का सफल मंचन हुआ। छऊ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *