पटना । बिहार का इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में था । इस बार कई जानकार चुनाव के नतीजे कुछ अलग तरह से देखने का प्रयास कर रहे थे । लेकिन बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों ने सबको चौंका दिया ।एनडीए 200 से अधिक सीटों और महागठबंधन क़रीब 34 सीटों पर सिमटता दिख रहा है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक़, बीजेपी 87 सीटों और जेडीयू 78 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। हॉट सीटों को देखें तो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर सीट पर 45 हज़ार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।
वहीं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट पर 14 हज़ार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। उनकी पार्टी आरजेडी सिर्फ़ 25 सीटों पर आगे चल रही है।
वहीं, आरजेडी से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले तेज प्रताप यादव महुआ सीट पर तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह 44 हज़ार से ज़्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव ने 14,532 वोटों से जीत दर्ज की है, उनके सामने बीजेपी के सतीश कुमार थे। तेजस्वी यादव इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं।

Current Media