करंट मीडिया न्यूज़
अर्सलान ख़ान
मलिहाबाद । समाधान दिवस में एसडीएम अंकित कुमार की अध्यक्षता में प्रार्थना पत्रों को सुना गया। 70 में से आठ का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
फूलचंद्र खेड़ा मजरा माधोपुर गांव की रहने वाली सुनीता ने क्षेत्रीय लेखपाल व दरोगा पर ज़मीन पर कब्जा कराने व धमकाने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। आरोप है कि पति की मृत्यु के बाद गांव के ही विपक्षी व क्षेत्रीय लेखपाल व हल्का दरोगा से सांठ गांठ करके मकान व सहन की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। 11 नवंबर 2025 को हल्क़ा लेखपाल घर के सामने की जमीन की नाप जोक कर रहे थे। आरोप है उसने व गांव वालों ने लेखपाल से नापने का आदेश मांगा तो लेखपाल गालियां देने लगे। वहीं मलिहाबाद बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने बताया कि तहसील परिसर में लगे हैंड पंप से गंदा पीला पानी आ रहा है जिससे अधिवक्ता व मुवक्किलों के लिए पानी का इतंजाम न होने से काफ़ी समस्या हो रही है।

Current Media