सैय्यद अतीक उर रहीम/ संवाददाता
अलीगढ़ करेंट मीडिया न्यूज
ऑल इंडिया जमीयत-उल-कुरैश द्वारा तसव्वुर जमाल कुरैशी को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किए जाने पर नूर मंज़िल के पास दूदपुर स्थित नादिरा विला में एक भव्य प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कुरैश बिरादरी के लोग और उनके साथ शहर के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
सम्मानित मेहमानों में ऑल इंडिया जमीयत-उल-कुरैश के वरिष्ठ नेता हाजी ज़हीर कुरैशी, ज़िला अध्यक्ष जाहिद कुरैशी एडवोकेट, हाजी असलम, निहाल कुरैशी, मोहम्मद सगीर शामिल रहे।
इसके अलावा एम.ए. ख़ान गांधी साहब, अफ़ज़ाल हमीद, इनामुल हक़, शहज़ाद अल्वी तथा बिरादराने कुरैश से अनीस नानी वाले, हाजी नौशाद कुरैशी (जीनस पार्षद), अफ्फू पार्षद, मैराज भाई, रईस भाई, नावेद भाई, अर्फ़ीन भाई, हाजी सुहैल, कफ़ील भाई, मोईनुद्दीन भाई, सोहराब भाई, बिलाल भाई, मोनू भाई सहित अनेक गणमान्य हस्तियाँ मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव का फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों ने तसव्वुर जमाल कुरैशी को दिली मुबारकबाद दी और उनकी नियुक्ति को बिरादरी के लिए गर्व का विषय बताया। ज्ञात हो कि तसव्वुर जमाल कुरैशी की इस नियुक्ति से अलीगढ़ में खुशी की लहर दौड़ गई है और शहर भर से उन्हें बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है।
Current Media 