पटना । एनडीए की बंचर जीत के बाद अब सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज़ हो गई है । बिहार में एनडीए विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने शाम को राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान से मुलाक़ात की। एनडीए के अन्य नेताओं के साथ नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश भी कर दिया है ।

नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, संजय झा, धर्मेंद्र प्रधान, दिलीप जायसवाल, उपेंद्र कुश्वाहा के अलावा एनडीए के अन्य नेता मौजूद थे। गुरुवार को सुबह 11.30 बजे पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा, कल का दिन हम सभी के अलावा, बिहार के लोगों के लिए भी ऐतिहासिक होगा। देश भर में लोकप्रिय प्रधानमंत्री भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे और बिहार से लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
Current Media 