लखनऊ। करन्ट मीडिया । अवध की तहज़ीब, संस्कृति और विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से ‘हेरिटेज ऑफ अवध‘ द्वारा एक परिचर्चा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में लखनऊ की कई सम्मानित हस्तियों ने शिरकत की और अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा को बढ़ाया।
कार्यक्रम में बोलते हुए मशहूर इतिहासकार रोशन त़क़ी ने कहा कि आज के दौर में इस बात की बहुत ज़रुरत है कि गंगा जमुनी तहज़ीब को ज़िन्दा रखने की कोशिश की जाए । रोशन तक़ी ने आगे कहा कि अंग्रेज़ो ने लखनऊ के इतिहास को तोड़ मरोड़ के पेश करते हुए ऐसा तास्सुर देने का प्रयास किया कि सभी नवाब नाकारा और अय्याश थे । अब ज़रुरत है कि इन बातों की मुखलिफत की जाए जो गलत फैलाई गई हैं । और सही बातों से लोगों को अवगत कराया जाए।

लखनऊ के नवाबों में शुमार किये जाने वाले मसूद अब्दुल्ला ने लखनऊ के खानों के बारे में जानकारी दी । इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने हेरिटेज के बारे में बताते हुए कहा कि हम लोगों को जो मालूम है वह हम नई पीढ़ी को बताए जिससे हमारी विरासत को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके ।
कार्यक्रम में बोलते हुए रिटायर्ड जज बी.डी. नकवी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अवध की विरासत सिर्फ भवनों, इमारतों या इतिहास की पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी, हमारी बोलचाल, पहनावे, भोजन, तहज़ीब और आपसी मोहब्बत की मिसाल है। नक़वी ने आगे कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को जोड़ते हैं और लोगों में अपनी विरासत के प्रति गर्व का एहसास कराते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व मंत्री इंसराम अली,पूर्व मंत्री मोईद अहमद, पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व समाजसेवी डा0अजीज़ खान , बसपा के लखनऊ नगर अध्यक्ष शान खान,समाजसेवी अरशद आज़मी, फिल्म मेकर तारिक़ खान , डा0नफीस अहमद, डा0एम0ए0खान, डा0मुबशशिर , बिज़नेसमैन और समाजसेवी शेख तारिक, मेराज हैदर,हिलाल नक़वी, नावेद अहमद,आसिफ खान,कमाल खान,अली हसन,रियाज़ अल्वी,शराफत अली, मो0अनीस,फज़ील अहमद आदि लोगों ने शिरकत करके अपने विचार रखे और कार्यक्रम को कामयाब बनाया
अंत में, हेरिटेज ऑफ अवध ट्रस्ट ने यह संदेश दिया कि जिस समाज का इतिहास समृद्ध होता है, उसका भविष्य भी उतना ही उज्ज्वल होता है। आयोजकों ने विश्वास जताया कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे, जो अवध की अनूठी संस्कृति को विश्व पटल पर भी नई पहचान दिलाने का प्रयास करेंगे । अंत में कार्यक्रम संचालक मुजतबा खान ने सबका शुक्रिया अदा किया।
Current Media