शाहजहांपुर पुलिस की सघन चेकिंग, 591 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन

शाहजहांपुर। मो0आफाक । शाहजहांपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को ऑपरेशन भरोसा के तहत व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और सभी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में जनपद भर में पुलिस ने सघन कार्रवाई करते हुए कुल 591 व्यक्तियों का सत्यापन किया। अभियान के दौरान थाना पुलिस टीमों ने किरायेदारों, मजदूरों/कर्मचारियों, पीजी/हॉस्टल में रहने वाले छात्रों और होटल-लॉज-ढाबों में ठहरे आगंतुकों के दस्तावेजों की गहन जांच पड़ताल की। पहचान पत्र, किरायानामा, अतिथि रजिस्टर, स्टाफ रजिस्टर, पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के साथ-साथ प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की भी जांच की गई। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों, अस्थायी निवासियों और बिना कागज़ात के रह रहे लोगों की जांच कर आवश्यकतानुसार कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान संभावित आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने, संदिग्ध तत्वों की पहचान और जनपद में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने का महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों से अपील की कि किसी भी किरायेदार, कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति को रखने से पहले पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम थाना, चौकी या डायल 112 नंबर पर दें

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पीएम मोदी ने जार्जिया मेलोनी से की मुलाकात

जोहान्सबर्ग। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी 20 शिखर सम्मेलन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *