करेंट मीडिया न्यूज़ / अर्सलान ख़ान
मलिहाबाद । मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद क्षेत्र में बुधवार को हुए दुखद सड़क हादसे में एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक के पिता हजारी लाल पुत्र दीना नाथ ने पुलिस को तहरीर देकर पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा अंश, उम्र 15 वर्ष, चांदपुर के एक निज़ी कोचिंग करने जा रहा था । लेकिन तभी रास्ते में एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
परिजनों के अनुसार अंश जो कि 10वीं का छात्र था रोज की तरह कोचिंग करने जा रहा था तभी अज्ञात वाहन जो मलिहाबाद से हरदोई की तरफ जा रहा था उसने टक्कर मार दी। बताया गया कि वाहन चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अंश अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। बड़े भाई प्रिंस (20 वर्ष) और बहन प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में माता मनोज कुमारी सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
पिता हजारी लाल ने पुलिस से मांग की है कि फरार वाहन और उसके चालक को जल्द से जल्द खोजकर कठोर कार्रवाई की जाए। घटना के बाद रहीमाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अक्सर तेज़ रफ्तार वाहन निकलते हैं, जिसके कारण हादसों का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर गति नियंत्रित कराने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है
Current Media