अखिलेश ने देखी फिल्म ‘120 बहादुर‘

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज फिल्म निर्देशक और अभिनेता श्री फरहान अख्तर के साथ उनके द्वारा अभिनीत फिल्म ’120 बहादुर’ को यहां राजधानी लखनऊ के प्लासियो मॉल के थिएटर में देखा। यह फिल्म 1962 में भारत और चीन युद्ध के दौरान रेजांगला में भारतीय सैनिकों के अदम्य शौर्य और पराक्रम की वीरता पर आधारित है। युद्ध में भारतीय सेना के 120 अहीर सैनिकों ने मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में रेजांगला पोस्ट पर अपनी जान की परवाह किए बिना अदम्य साहस दिखाते हुए मातृभूमि की रक्षा की। फिल्म के शो के दौरान अभिनेता श्री फरहान अख्तर श्री अखिलेश यादव के साथ मौजूद रहे।


श्री अखिलेश यादव के साथ पार्टी के विधायकों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखकर वीर सैनिकों के अदम्य साहस और वीरता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि श्री यादव ने इस प्लासियो मॉल का निर्माण अपने मुख्यमंत्रित्व काल में कराया था।
फिल्म देखने के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह फिल्म ‘120 बहादुर‘ हमारे वीर जवानों की वीरता पर आधारित सच्ची घटना है। हमारी सेना दुनिया की सबसे बहादुर सेना है। हमारे जवान कठिन परिस्थितियों में सीमा की रक्षा करते हैं। यह फिल्म सच्ची लड़ाई पर है। फिल्म में दिखाया गया है कि हमारी बहादुर सेना ने किस तरह से शत्रु का सामना किया और बहादुरी से युद्ध लड़ा। मेजर शैतान सिंह को उनकी वीरता के लिए परमवीर चक्र मिला।
श्री यादव ने कहा कि हम लोग अपनी बहादुर सेना का सम्मान करते है। नई पीढ़ी को सेना की वीरता को देखना चाहिए। हम सभी लोगों को अहीर जवानों की वीरता पर गर्व है। सभी ने देखा कि किस तरह से जवानों ने चीनी सेना का मुकाबला किया और अपनी मातृभूमि की रक्षा की। जवान विपरीत परिस्थितियों में भारत माता की रक्षा के लिए लड़े।


श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अहीर रेजीमेंट की मांग अपने चुनाव घोशणा पत्र में भी की थी और हमारी मांग है कि जितने लोग जिन-जिन रेजीमेंट की मांग कर रहे हैं सबको बनाया जाना चाहिए। बड़े पैमाने पर हमारे नौजवान वर्दी पहनकर देश की सेवा करना चाहते है। भारत मां की रक्षा करना चाहते है इसलिए ज्यादा से ज्यादा फौज की भर्ती हो और ज्यादा से ज्यादा रेजीमेंटे बने। श्री यादव ने इस अवसर पर फिल्म निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैं काफी लम्बे समय के बाद थियेटर में मूवी देखने आया हॅूं। युवाओं को देशभक्ति जैसी फिल्में देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार चीन के साथ व्यापार को बढ़ा रही है। भारत का पूरा बाजार चीन के सामानों से भरा पड़ा है। चीन हमारे बाजार पर कब्जा कर रहा है। सीमा पर घुसपैठ कर रहा है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पाकिस्तान में फ्रंटियर कोर मुख्यालय पर हमला कई की मौत

कराची । पाकिस्तान में कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हमलों में तेज़ी आई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *