मुंबई । सलमान खान को जान से मारने की कई बार धमकियाॅं मिलती रहीं है । इस बार फिर अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने गोली चलाई। इस मामले में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई है। सीएम शिंदे ने कहा कि उन्होंने अभिनेता से इस विषय पर बात भी की है। सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘सलमान खान के घर के बाहर जो फायरिंग हुई है, वो दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पुलिस उसकी जांच कर रही है. कानून अपने हाथ में लेने वालों को कभी बख्शा नहीं जाएगा.‘‘ । ‘‘हमने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है। और मैंने खुद सलमान से बात की है और कहा है कि सरकार आपके साथ है, ऐसा कुछ नहीं हो जिससे आपको तकलीफ हो. कड़ी कार्रवाई होगी।
मुंबई पुलिस ने बताया था कि बांद्रा में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने रविवार की सुबह पांच बजे के करीब फायरिंग की है। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर भी पहुंची। मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन राउंड फायरिंग हुई है।
