नई दिल्ली । काफी देरी के बाद अखिरकार भाजपा ने अपना संकल्प पत्र घोषित कर दिया इसके बाद कई नेताओं ने उस पर अपने अपने विचार रखने शुरु कर दिये । वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘भाजपा के मेनिफेस्टो और नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द गायब हैं – महंगाई और बेरोजगारी. लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर भाजपा चर्चा तक नहीं करना चाहती.‘‘।
राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन का प्लान बिल्कुल स्पष्ट है-30 लाख पदों पर भर्ती और हर शिक्षित युवा को एक लाख की पक्की नौकरी। राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाला, अब वो कांग्रेस का हाथ मजबूत कर देश में ‘रोजगार क्रांति’ लाएगा.‘‘ बीजेपी ने रविवार सुबह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया।
बीजेपी ने संकल्प पत्र को ‘मोदी की गारंटी‘ का नाम दिया है। पीएम मोदी ने घोषणापत्र में, एक देश एक चुनाव और यूनिफॉर्म सिविल कोड के प्रति बीजेपी की प्रतिबद्धता को दोहराया है।
पीएम मोदी ने पार्टी का ‘संकल्प पत्र‘ जारी करते हुए कहा, ‘’पूरे देश को बीजेपी के घोषणापत्र का इंतजार रहता है. इसकी बड़ी वजह ये है कि बीजेपी ने हर गारंटी को पूरा किया है.’’। ‘‘ये संकल्प पत्र चार वर्गों युवा शक्ति, महिला शक्ति, किसान और गरीबों को सशक्त करता है. हमने बड़ी संख्या में रोजगार बढ़ाने की बात की है। युवा भारत की युवा उम्मीदों की छवि बीजेपी के घोषणापत्र में है.’’।
