Breaking News

40परसेंट आयुष दवाओं का सेवन कर रहे है अमेरिकन- अब्बास मेहदी

लखनऊ । राजकीय तकमीलुतीब कॉलेज एंड हॉस्पिटल की एथिक्स कमेटी की मीटिंग एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति और कमेटी के चेयरमैन प्रोफ़ेसर अब्बास अली मेहदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें 8 संकाय के शोधार्थियों ने 36 शोध पत्र दिए। प्रोफेसर जमाल अख्तर निदेशक यूनानी सर्विसेज उत्तर प्रदेश प्रिंसिपल प्रोफेसर अब्दुल कवि के नेतृत्व में एवम एथिकल कमेटी के सदस्य मोहम्मद खालिद, प्रोफेसर सुहैल अहमद , डॉक्टर अब्दुल कुद्दूस हाशमी, प्रोफेसर अनीस अहमद अंसारी, प्रोफेसर इरफान अहमद , प्रोफेसर अताउल्लाह खान, डॉक्टर शमीम इरशाद प्रोफेसर मनीराम एवं अन्य विभाग अध्यक्ष व अन्य अध्यापकों की उपस्थिति में एथिकल कमेटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर अब्बास मेहदी ने कहा आज आयुर्वेद और यूनानी दवाओं का विदेशों में काफी महत्व है अमेरिका जैसे देश आयुष की 40 परसेंट दवाओं का सेवन कर रहे हैं। हमें अपने शोध को आज की स्वास्थ्य सम्बन्ध चुनौतियों को सामने रख कर करना होगा। हर्बल मेडिसिन आज एक बड़ी मार्केट बनती जा रही है। सभा का संचालन अब्दुल हमीद ने किया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

भैंस व पड़वा चोरी करने वाले आठ चोर गिरफ्तार

मलिहाबाद। मो अरसलान । दो दिन पूर्व बागों में बंधी भैंस व पड़वा चोरी करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.