हाथरस । हाथरस एंबुलेंस सेवा प्रतिदिन सैकड़ों गंभीर मरीजों की जान बचाने का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। संचालित निशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रतिदिन सैकड़ों गंभीर मरीजों को समय पर पहुंचकर सीन से अस्पताल और जब डॉक्टर रिफर कर देते है तो बड़े अस्पताल ले जाकर जान बचाती है। एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी रास्ते में उसके बीपी, पल्स समेत अन्य शरीर की स्थिति की जानकारी लेकर विभागीय डाक्टरो की टीम से सुझाव लेकर मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल पहुंचाते है । बुधवार को जिले की 108 वाहन यूपी 32थ्ळ2566 पर ब्रीदिंग प्रॉब्लम का केस आया पायलट भजन लाल और ईएमटी मनोज कुमार मौके पर एम्बुलेंस लेकर पहुंच गए, मरीज हरपाल सिंह उम्र 50 साल की हालत को देखकर ईएमटी मनोज कुमार ने सीन पर ही उनका प्रारंभिक आकलन किया और एंबुलेंस में शिफ्ट कर मरीज के महत्वपूर्ण वाइटल चेक किए । रास्ते में ईएमटी ने सूझबूझ के साथ डाक्टर प्रेमचंद को मरीज के बारे में जानकारी दी । डाक्टर प्रेमचंद के द्वारा बताए गए सुझाव के माध्यम से मरीज को ऑक्सीजन दी और प्राथमिक उपचार के साथ मरीज को जे एन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में भर्ती कराया गया, जिससे मरीज की जान बची

Current Media